Motihari: मोतिहारी. शहर के एल एन डी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि के मौके पर सदर अस्पताल स्थित रक्त बैंक में रक्तदान किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवनी आत्मसात करने योग्य है और उनके पुण्यतिथि पर रक्तदान करना अपने आप में अद्वितीय पुण्यकर्म है. इस रक्तदान कार्यक्रम को स्वामी विवेकानंद सनातनी दर्शन मंच के द्वारा आयोजित किया गया था. रक्तदान अभियान की अगुआई कर रहे एनएसएस कार्यक्रम डॉ रविरंजन सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर कई तरह के बीमारियों से सुरक्षित हो जाता है. महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि एल एन डी कॉलेज के छात्र छात्राएं हमेशा रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं. आज भी 12 छात्र छात्राओं ने रक्तदान किया है. रक्तदान करने वालों में डॉ नागमणि सिंह,डॉ रविरंजन सिंह, हिमांशु मिश्रा,राहुल कुमार,सुमन कुमार,साहिल आलम,शिवम कुमार,आकृति कुमारी आदि प्रमुख नाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है