25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : देश की सामाजिक संरचना में लोहार जाति का महत्वपूर्ण योगदान रहा

अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि लोहार जाति के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

मोतिहारी. लोहार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले रविवार को स्थानीय नगर भवन में लोहर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान, जदयू के प्रदेश सचिव राजकिशोर ठाकुर, भाजपा नेता दीपक शर्मा, आदिवासी लोहार संघ के जिलाध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया. अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि लोहार जाति के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. वैदिक काल से लेकर आज तक देश की सामाजिक संरचना में इस समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा. लोहार समाज तकनीकी रूप से सक्षम समाज है. कहा कि लोहार जाति को एसटी का संवैधानिक अधिकार मिलना चाहिए. साथ ही एसटी के खोये हुए अधिकार को पुन. बहाल करने की दिशा में कार्य किया जायेगा. वहीं जदयू के प्रदेश सचिव सह सीनेट के सदस्य राजकिशोर ठाकुर ने कहा कि लोहार जाति के खोये हुए अधिकार पाने के लिए हमें संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़नी होगी. इसके लिए एकजुट होना होगा. कार्यक्रम के दौरान 10 वीं एवं इंटर में बेहतर अंक लाने वाले लोहार जाति के छात्रों को सम्मानित किया गया. सम्मेलन को पूर्व मुखिया दीपक ठाकुर, इंद्रदेव ठाकुर, रामतपस्या ठाकुर, डॉ चंदेश्वर ठाकुर, ब्रजबिहारी शर्मा, सकलदेव शर्मा, पारसलाल विश्वकर्मा, राधाकांत ठाकुर, कृष्ण ठाकुर सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. सम्मेलन का संचालन जिलाध्यक्ष शिवशंकर ठाकुर ने किया. मौके पर मनोज शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, रामानाथ ठाकुर, विश्वकर्मा शर्मा, संतोष शर्मा, अनिल ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel