Motihari: मोतिहारी. संत फ्रांसीस आशीषी चर्च में गुड फ्राइडे के एक दिन पूर्व पुण्य गुरुवार मनाया गया. मिस्सा बलिदान में पल्ली पुरोहित फादर ललित एवं उनके साथ फादर सुनील और फादर विजय ने किया. अपने संबोधन में मुख्य पुरोहित फादर ललित ने कहा कि आज का दिन उस दिन के स्मरण दिन है जब प्रभु यीशु ने क्रूस मरण से पूर्व अपने शिष्यों के साथ अंतिम भोजन किया था. आज के दिन को संसार भर में पुण्य गुरुवार के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन दो महत्वपूर्ण वृत्तांत हुई थी. पहला वृत्तांत शिष्यों के पैर धोने के द्वारा स्वामित्व की नयी परिभाषा और दूसरा पवित्र यूख्रीस्त की स्थापना और इन दोनो के वृतांतों के द्वारा पूरोहिताई की स्थापना करना है. आयोजन की शुरुआत पवित्र पाठ से हुई. पहला पाठ संत मेरिज सिस्टर्स तथा दूसरा पाठ सिस्टर रोसलिन द्वारा किया गया. इसके अलावा सिसिल साह, अभिषेक , टोबियाश,एवं अन्य चयनित 12 शिष्यों का भी मुख्य पुरोहित ने पैर धोकर रस्म अदायगी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है