23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: देवाधिदेव महादेव का प्रिय माह सावन आज से प्रारंभ

देवाधिदेव महादेव का सबसे प्रिय सावन का महीना शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है, जिसका समापन अगस्त शनिवार को हो रहा है.

Motihari: मोतिहारी. देवाधिदेव महादेव का सबसे प्रिय सावन का महीना शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है, जिसका समापन अगस्त शनिवार को हो रहा है. रक्षा बंधन का त्योहार इसी दिन मनाया जायेगा. इस वर्ष भक्तों को महादेव की कृपा पाने एवं प्रसन्न करने के लिए सावन के महीना में चार सोमवार पड़ रहा है. प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय के अनुसार प्रत्येक सोमवार शिव आराधना के लिए विशेष मंगलकारी है. इधर सावन महीना को ले जिले के सभी शिव मंदिरों की साफ-सफाई की जा रही है. भक्तों द्वारा शहर के नरसिंह बाबा स्थित शिव मंदिर, नगर थाना स्थित शिव मंदिर, बेलीसराय स्थित शिव मंदिर, महिला कॉलेज स्थित शिव मंदिर, पंचमंदिर नगर भवन के समीप शिव मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ स्थित शिव मंदिर, मीना बाजार स्थित शिव मंदिरों की सफाइ आदि किया जा रहा है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मन्दराचल पर्व को धुरी बनाकर बासुकी नाग से बांधकर समुंद मंथन श्रावण मास में ही संपन्न हुआ था. ऐसा माना जाता है कि श्रावण में शिव पृथ्वी पर भी विचरण करते है. इसलिए इन्हें प्रसन्न करने के लिए सभी शिवालयों या घरों में शिव पूजन एवं रूद्राभिषेक आदि अनुष्ठान कराया जाता है, जिससे मनुष्य का लोक-परलोक में कुछ भी दुलर्भ नहीं होगा.इस माह में दान, व्रत, जप, होम आदि किया जाता है. उससे उमा-महेश्वर प्रसन्न होकर मनोवांछित फल प्रदान करते है. प्राचार्य पांडेय ने बताया कि सुबह से ही महादेव पर जलाभिषेक किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel