26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : भाजपा के साथ जनसमर्थन का प्रकटीकरण 18 को गांधी मैदान में होगा : राधामोहन सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को तीन जिले के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ.

Motihari :मोतिहारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को तीन जिले के एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी जब भी मोतिहारी आते हैं, विकसित बिहार की संकल्पना को पूरा करते हैं. इस बार का आगमन भी विकसित बिहार की विकास यात्रा में एक नये अध्याय की रचना करेगा. कहा कि भागलपुर के रिकॉर्ड को झंझारपुर ने तोड़ा, झंझारपुर के रिकॉर्ड को विक्रमगंज ने तोड़ा, विक्रमगंज के रिकॉर्ड को सिवान ने तोड़ा और मेरा मानना है कि सिवान के रिकॉर्ड को मोतिहारी तोड़ेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आपलोग अपनी पूरी उर्जा लगायें और पार्टी के लक्ष्य को पूर्ण करें. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि चंपारण की धरती ने हमेशा ऐतिहासिक कार्य किया है. पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार का आगमन मोतिहारी हो रहा है. दोनों नेताओं की प्राथमिकता विकास है. दोनों नेताओं ने जनाकाक्षाओं का सम्मन किया है. पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है कि उनके साथ जनसमर्थन कितना है. भाजपा के साथ जन समर्थन कितना है इसका प्रकटीकरण 18 तारीख को होना है.सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में लग जायें. हमारा लक्ष्य है कि यह कार्यक्रम बिहार का सबसे सफल कार्यक्रम हो. संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने कहा कि हॉल में उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साह देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि गांधी मैदान में स्थित क्या होगी. निश्चित रूप से मोतिहारी का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम में एनडीए के घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष समेत तीनों जिला के मंत्री व विधायक, जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे. सम्मेलन का संयोजन एनडीए के संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मोतिहारी प्रकाश अस्थाना ने किया. व्यवस्था प्रमुख उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद थे. बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी एवं संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष मोतिहारी पवन राज ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel