22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari :सावन को लेकर हरी चूड़ियों से सजी बाजार

सावन का महीना आने ही वाला है. इस महीने में हर ओर हरियाली बिखर जाती है.

Motihari : मोतिहारी .सावन का महीना आने ही वाला है. इस महीने में हर ओर हरियाली बिखर जाती है. पेड़-पौधे, मौसम, मन और यहां तक कि महिलाओं की शृंगार भी हर रंग में रंगी नजर आती है. सावन में महिलाएं पारंपरिक रूप से हरी चूड़ियां पहनती हैं, जो सिर्फ सौंदर्य का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सौभाग्य, समृद्धि और प्रेम का भी संकेत मानी जाती हैं. चाहे विवाहित महिलाएं हों या कुंवारी लड़कियां, हर किसी को हरी चूड़ियों पहनना बहुत पसंद होता है. धार्मिक मान्यता है कि सावन में हरी चूड़ियां पहनने से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. हरा रंग सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, इसलिए महिलाएं पूजा और शृंगार में इसका विशेष रूप से प्रयोग करती हैं. दुकानदार राहुल गुप्ता के अनुसार, सावन में चूड़ियों और लहठी की बिक्री आम दिनों की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ जाती है. सुहाग और वैवाहिक सुख की रक्षा भारतीय संस्कृति में चूड़ियां सुहाग का प्रतीक मानी जाती हैं. विशेष रूप से सावन के सोमवार को जब महिलाएं भगवान शिव का व्रत रखती हैं, उस दिन हरी चूड़ियों का पहनना शुभ और मंगलकारी माना गया है. मान्यता है कि इससे पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. पुराणों के अनुसार, माता पार्वती ने सावन के महीने में भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तप किया था. तप के दौरान उन्होंने हरे वस्त्र और हरी चूड़ियां धारण की थीं. इसी श्रद्धा और परंपरा को आज की महिलाएं भी अपनाती हैं, ताकि उन्हें भी पार्वती जैसी अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त हो. चूड़ियों के साथ हरी साड़ियों की भी बढ़ी मांग सावन का पवित्र महीना नजदीक आते ही हरी चूड़ियों के साथ हरी साड़ियों और सूट की भी मांग बढ़ गई है. बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइनर साड़ी के साथ सूट के ढेरो वैरायटी उपलब्ध हैं. साड़ी कारोबारियों का कहना है कि इस बार महिलाओं में हरी सिल्क, बनारसी हरी सिल्क, लहरिया व बंधेज हरी साड़ियों की मांग अधिक है. साथ ही शिफॉन साड़ी, लहरिया शिफॉन साड़ी, डोला, चंदेरी सिल्क, ऑर्गेजा साड़ियों की मांग सबसे ज्यादा है. दुकानदारों को सावन शुरू होने का रहता है इंतजार दुकानदार सावन शुरू होने का इंतजार में है. चूड़ी और लहठी के थोक विक्रेता राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि सावन की मांग को देखते हुए कांच और लाख की चूड़ियों का प्राप्त स्टॉक कर लिया गया है. इस बार विभिन्न डिजाइनों की हरे रंग की कांच की चूड़ियां मंगाई है. जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगी. कुछ लोग शिव पार्वती के चित्र वाले हरे रंग की लहठी का आर्डर दिए है, जो सावन की शुरुआत में इसकी भी डिलीवरी की जाएगी. हर साल की तरह इस बार भी अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel