Motihari:मोतिहारी. चकिया बांसघाट गवंद्रा के बखरी टोला में ससुरालियों ने विवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला. मृतका सुनीला देवी (27) शिवम ठाकुर की पत्नी थी. उसके नाक व मुंह से खून निकला था. घटना शनिवार सुबह की बतायी जा रही है. सूचना पर मायके वाले बखरी पहुंचे, जहां सुनीता का शव पलंग के नीचे पड़ा हुआ था. मायके वालों ने ससुरालियों से सुनीता की मौत की वजह पूछी तो किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उनलोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका के पति को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ चल रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा. इधर मृतका के पिता कल्याणपुर निवासी शत्रुधन पाण्डेय ने बताया कि सुनीता की शादी वर्ष 2018 में शिवम के बड़े भाई अमरेंद्र ठाकुर के साथ हुई थी. शादी के दो साल बाद अमरेंद्र की गोली मार हत्या कर दी गयी. वर्ष 2023 में आपसी रजामंदी से सुनीता की शादी अमरेंद्र के छोटे भाई शिवम के साथ करायी गयी. दुसरी शादी में भी उपहार दिया गया, लेकिन ससुरालियों का इससे मन नहीं भरा. लगातार दहेज में पैसे की मांग कर रहे थे. सुनीता को इसके लिए प्रताड़ित भी किया जा रहा था. इधर कुछ दिन पहले उनके द्वारा 50 हजार रुपये की डिमांड की गयी थी. शत्रुधन ने आरोप लगाया कि दहेज में 50 हजार रुपये नहीं मिलने से गुस्सा में आकर ससुराल वालों ने सुनीता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सुनीता को दो बच्चा है. एक रिशु कुमार (6) व दुसरा छह माह का है.मासूम ने कहा, मम्मी को कुर्सी व डंडा से मार रहे थे पापा
सुनीता के छह साल के पुत्र रिशु से उसके ननिहाल वालों ने पूछा तो उसने बताया कि मम्मी को कुर्सी व डंडा से पापा मार रहे थे. यही बात उसने पुलिस को भी बतायी. हालांकि पुलिस का कहना है कि जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आता, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है