चकिया .नगर परिषद स्थित भाजपा विधानसभा कार्यालय में सोमवार को डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया. जिसमें स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.इस अवसर पर विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के कारण कश्मीर भारत का अभिभाज्य अंग बना.आजादी के बाद पंडित नेहरू एवं शेख अब्दुल्ला के साथ हुए समझौते के तहत जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था. इसके तहत जम्मू कश्मीर का अपना अलग संविधान था.उनका अलग झंडा था तथा वहां के मुख्यमंत्री को कश्मीर का प्रधानमंत्री कहा जाता था.शेष भारत के लोगों को कश्मीर जाने के लिए वहां के सरकार से विशेष अनुमति लेनी पड़ती थी. जो कि डाॅ मुखर्जी को मान्य नहीं था.डाॅ मुखर्जी ने एक देश दो विधान, दो निशान, दो प्रधान के खिलाफ आंदोलन चलाया. वहीं उनके उद्देश्यों को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर डॉ मुखर्जी के सपनों को साकार किया है.कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री ने की.इस मौके पर विधानसभा संयोजक रोहित सिंह, राजीव सिंह उर्फ बुलु सिंह, सुधीर मिश्रा, श्यामा तोदी, कृष्णा शर्मा, विशाल कुमार,माला सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है