मोतिहारी. सिविल सर्जन के आदेश के आलोक में सोमवार को मेडिकल कैंप का आयोजन ढेकहां बाजार,नहर के पास स्थित एक अस्पताल में किया गया. मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष बिहार जेपी श्रीवास्तव एवं जिलाध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा सिविल सर्जन से आग्रह के आलोक में मेडिकल कैंप लगाया गया. इस कार्यक्रम में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ट्रस्ट के डॉ प्रभात प्रकाश, डॉ सुनील कुमार सिंह,अमर मेमोरियल हाॅस्पिटल के निदेशक डॉ सुनील कुमार, डॉ उज्जवल कुमार,पारा मेडिकल स्टाफ, एएनएम सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाए.कुल करीब 105 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाएं मुफ्त में दी गई. संगठन के अनुमंडल अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, सचिव संजय कुमार सिन्हा, युवराज कुमार आर्यन, प्रखंड अध्यक्ष रामपुर शास्त्री, प्रखंड अध्यक्ष राजीव नन्दन, अमानुल्लाह उपस्थिति रहे. पंचायत मुखिया श्रीनारायण प्रसाद,पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, वार्ड पार्षद विभा देवी का सक्रिय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है