Motihari: मोतिहारी.सदर अस्पताल के बाह्य विभाग में आज से आंख संभाग (आइ डिपार्टमेंट) और इएनटी की सेवा फिर से शुरू होगी. अब मोतिहारी सदर अस्पताल में नेत्र से संबंधित बीमारियों का इलाज के लिए मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा. सोमवार से ओपीडी सुचारू रूप से चलेगी, जिसमें आंख व इएनटी से संबंधित मरीजों का उपचार होगा. बताते चले कि पिछले एक माह से दोनों की संभाग की ओपीडी प्रभावित चल रही थी. होमगार्ड बहाली ड्यूटी में आई व इएनटी चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति के कारण संबंधित संभाग का ओपीडी एक तरह से ठप ही रहा. नेत्र चिकित्सक के अभाव में ओपीडी में आनेवाले मरीजों को उपचार की भटकना पड़ता था. आई व इएनटी डिपार्टमेंट ओपीडी प्रभावित होने से मेडिकल बनाने का काम भी ठप रहा. जिससे सामान्य लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हालांकि विशेष परिस्थितियों में सिविल सर्जन के पहल पर पुरे माह में एक से दो दिन ही मेडिकल भीड़ को लेकर चिकित्सक ओपीडी में कुछ घंटों के लिए बैठे, इनमें भी सामान्य मरीजों को उपचार का लाभ नहीं मिल सका. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसएन सत्यार्थी ने कहा कि होमगार्ड बहाली ड्यूटी के लिए प्रतिनियुक्त सभी चिकित्सक वापस लौट आये है. सोमवार से सदर अस्पताल के बाह्य विभाग का सभी संभाग पूर्वत: सुचारू रूप से संचालित होगा. कहा कि ओपीडी में सरकार द्वारा तय समय सुबह 9 बजे से 2 बजे दिन तक और सेकेंड हाफ में दिन के 4 से 6 बजे तक संचालित होगी. कहा कि सभी चिकित्सक को ससमय ओपीडी ज्वाॅइन करने और निर्धारित समय तक ओपीडी में बने रहने का निर्देश दिया गया है. ताकि ब्राह्य विभाग में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को उपचार का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है