Motihari: बंजरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक शशांक श्रीवास्तव ने की. बैठक में पंचायत में चल रहे सफाई कार्यक्रम की समीक्षा की गई. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. प्लास्टिक मुक्त पंचायत बननाने, शौचालय विहीन घरों को जागरूक करने और प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है. लोगों को जागरूक करें कि कचरा को एक निश्चित जगह पर रखें. गांव की नालियों को साफ रखें. पंचायत में ऑडिएफ प्लस साइन बोर्ड लगाने हेतु जगह का चयन करने का निर्देश दिया गया. स्वच्छता गर्मियों को स्वच्छता किट का उपयोग करने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रखंड के सभी सार्वजनिक स्थल, हाट बाजार, बस पड़ाव, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, धार्मिक स्थल आदि स्थानों का साफ – सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. मौके पर स्वच्छता जिला सलाहकार सतीश चंद्रा, प्रखंड समन्वयक शशांक श्रीवास्तव, पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है