24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: भाजपा के स्थापना दिवस मनाने को लेकर हुई बैठक

शहर के जानपुल चौक स्थित एक निजी होटल के सभागार में शुक्रवार को भाजपा संगठन जिला रक्सौल के कार्यकर्ताओं का बैठक हुई.

Motihari:बंजरिया. शहर के जानपुल चौक स्थित एक निजी होटल के सभागार में शुक्रवार को भाजपा संगठन जिला रक्सौल के कार्यकर्ताओं का बैठक हुई. जिसका अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री राजेश सिंह व पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे. बैठक में पार्टी के स्थापना दिवस को मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में बताया गया कि अपने 74 वर्ष में जनसंघ से भाजपा की यात्रा में यह तय हो गया कि राष्ट्र की राजनीति और विकास पथ में एक युग की शुरूआत भाजपा ही कर सकती है. 06 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुआ कहा गया कि 06 अप्रैल को रामनवमी है. लिहाजा सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह से कार्यक्रम में शामिल होंगे. 06 और 07 अप्रैल को बूथ स्तर पर पार्टी की स्थापना दिवस मनाया जायेगा. वहीं 08 और 09 अप्रैल को विधानसभा स्तर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. जबकि 10, 11 और 12 अप्रैल को गांव, बस्ती एवं मोहल्ला चलो अभियान चलाया जायेगा. साथ ही अन्य आगामी कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी, पूर्व एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अवध पटेल, राम एकबाल प्रसाद, जितेंद्र कुशवाहा, ध्रुव प्रसाद, राजेश तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी, विकास शर्मा, राम हरेश सिंह पटेल, शैलेन्द्र यादव, अखिलेश गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel