24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: नागपंचमी मेला को लेकर हुयी शांति समिति की बैठक

नागपंचमी मेला को लेकर जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ शांति समिति की बैठक रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

रक्सौल . रविवार को शहर के मुख्य पथ स्थित थाना परिसर में नागपंचमी मेला को लेकर जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ शांति समिति की बैठक रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान बैठक में नागपंचमी पर्व पर मेला को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर जोर दिया गया. वही बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने प्रशासन को अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया और आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि नागपंचमी मेला के दौरान किसी प्रकार की उड़दंगी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वही उस दिन विभिन्न जगहों से निकलने वाली लाठी-झंडा से लैस जुलूस अपने प्रोटोकॉल के अनुसार ही निकलेगी. इसमें किसी प्रकार की अनहोनी होने की स्थिति में कार्रवाई तय है. वही उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अप्रीय घटना उत्पन्न न हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से नागपंचमी मेला के दौरान शांति एवं भाईचारे के साथ मनाने व बनाए रखने की अपील की. बैठक में विधि-व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था आदि की रूपरेखा की भी चर्चा की गयी. मौके पर अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार, एसआई कुशलेश पांडे, जनप्रतिनिधि नेयाब आलम, सन्नी पटेल, मदन प्रसाद गुप्ता, मुस्तजाब आलम, वामिक हुसैन, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel