रक्सौल . नल-जल की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रविवार को अपने आवास पर पीएचईडी के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें नल-जल से सप्लाई को दुरूस्त करने के साथ-साथ आवश्यकता के हिसाब से समरसेबल बोरिंग कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर कार्यपालक अभियंता अन्नत कुमार चंदन, ढाका के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. दूसरी तरफ विधायक श्री सिन्हा के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के साथ नगर क्षेत्र में जल संकट के कारण लोगों को हो रही परेशानी का जायजा लिया गया. इस दौरान आवश्यता के अनुसार बोरिंग कराने तथा टैंकर के माध्यम से आपूर्ति कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर राकेश कुशवाहा, सुरेश साह, कन्हैया सर्राफ, ई. राज कुमार राय, रामनरेश कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है