Motihari:मोतिहारी. डॉक्टर्स एंड सीए डे के अवसर पर स्टेशन रोड स्थित एक रिजॉर्ट्स के कैफेटेरिया में मेडिकल साइंस के दृष्टि से योगा का महत्व पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. क्लब के सभी मेंबरों की उपस्थिति में सभी डॉक्टरों ने अपनी-अपनी राय रखी. शहर के सुप्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉक्टर अजय वर्मा एवं हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर परवेज ने भी योग के महत्व को बताते हुए कहा कि बीमारी का मुख्य कारण आज का जीवन शैली और मानसिक तनाव है. योगा इसी मानसिक तनाव को खत्म करता है. इसीलिए कहा भी जाता है कि “करे योग और रहे निरोग. वहीं सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर सुरेश चंद्रा ने प्रकृति से दूरी लोगो को बीमार कर रहा है. जबकि योग जीवन को प्रकृति के करीब ले जाती है. डॉक्टर एम यू अख्तर ने कहा कि बीमार और बीमारी के लिए मेडिकल साइंस है जबकि निरोग रहने की दवा तो योग है. इस अवसर पर क्लब के 11डॉक्टर को समाज में उनके प्रभावी योगदान के लिए मैमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. वहीं चार्टर एकाउंटेंट लायन सोनल सारस्वत ने इस अवसर पर लोगो से वित्तीय अनुशासन के साथ साथ समय प्रबंधन की बात की.इनका सम्मान क्लब के पूर्व जिलापाल लायन विजय अग्रवाल ने मोमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर किया. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन अशोक जयसवाल, सचिव डॉक्टर सच्चितानंद पटेल ,कोषाध्यक्ष लायन सुधांशु रंजन ,रीजन और जोनल चेयरपर्सन लायन अमित सेन ,विनय देवकुलियर सहित क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन मनोज जायसवाल ,अमरनाथ साहू ,लायन सुधीर गुप्ता , सुमन , निलेश रंजन , आदित्य , अजय आजाद ,निवर्तमान अध्यक्ष चंदन ,पवन पुनीत चौधरी आदि लायन आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है