27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : लालबेगिया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

मुफस्सिल व चिरैया थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.

Motihari : मोतिहारी .मुफस्सिल व चिरैया थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. अवैध असलहों का निर्माण लालबेगिया में हो रहा था. वहां से दो देसी कट्स्, एक गोली के अलावा हथियार बनाने वाले कई उपकरण व एक बाइक जब्त हुआ है. वहीं हथियार बनाने वाला एक कारीगर को भी गिरफ्तार किया गया है. सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार आपूर्ति के लिए एक बदमाश लालबेगिया पूल के कपास माैजूद है. सूचना पर टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने छापेमारी कर चिरैया सेनवरिया के विक्की कुमार को एक देसी पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर लालबेगिया के जग्रनाथ ठाकुर के घर के बगल स्थित एक झोंपड़ी में छापेमारी की गयी. वहां हथियार बनाने का काम हो रहा था. झोपड़ी से एक देसी कट्टा के अलावा एक लोहे व लकड़ी का कट्टा, भांथी, एक हिरो बाइक, व सेलफोन के साथ जगन्नाथ ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि जगन्नाथ का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले भी जेल जा चुका है. जगन्नाथ की गिरफ्तारी के बीच कुछ लोग विक्की को छुड़ाने के लिए पुलिस से उलझ गये. उसे पुलिस अभिरक्षा से छुड़ कर भगा दिया. इसको लेकर चिरैया थाने में अलग के केस दर्ज किया जायेगा. छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार, दारोगा महेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, गोपाल कुमार, अजीत कुमार, रोहन कुमार, सुभाष कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी जगन्नाथ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel