Motihari: मोतिहारी. रक्सौल से हावड़ा जा रही 13022 मिथिला एक्सप्रेस बुधवार को बापूधाम रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल ओवर शूट कर गयी. ट्रेन का इंजन समेत कोच सिग्नल को पार कर आगे बढ़ गया. जबकि रेलवे फाटक संख्या 61 खुला था, ऐसे में ट्रेन थोड़ी और आगे बढ़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. ट्रेन को लोको पायलट ने जैसे- तैसे स्टेशन पर लाया. इसके बाद 3 घंटे तक ट्रेन रुकी रही. इस दौरान यात्रियों ने जमकर हंगामा भी किया. बताया जाता है कि लोको पायलट निजामुद्दीन व सहायक लोको पायलट कौशल कुमार दोनों चालकों का मेडिकल कराया गया है. वही ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की जांच कराई गई, लेकिन वह नशे में नहीं पाए गए. समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि लाइन पर अचानक एक पशु आ गया था. ट्रेन के करीब आने तक वह भाग नहीं पाया और कट गया. इससे मिथिला एक्सप्रेस सिग्नल ओवर शूट कर गई. प्राथमिक जांच में यही पाया गया है. लोको व सहायक लोको पायलट की ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराई गई. लेकिन, दोनों नशे में नहीं पाए गए हैं. ट्रेन में पशु का अंग फंसा था. उसको निकालने के बाद पुनः ट्रेन रवाना किया गया है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है