Motihari: चकिया. ओएनजीसी लिमिटेड द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ व बेहतर बनाने के लिए राज्य और केंद्र स्तर पर बच्चों के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है. सही से पढ़ेगा बिहार, बदलेगा बिहार कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव द्वारा बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया.विधायक ने बैग वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम सांसद महोदय को इस कार्यक्रम के लिए बधाई देते है. उन्हीं के प्रयास से वर्ग 1 से 5 के बच्चों के बीच बैग वितरण संभव हुआ है.उन्होंने कहा कि ये बच्चे ही देश का भविष्य है.इनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित शैक्षिक डेस्क के साथ इनोवेटिव स्कूल बैग का वितरण किया जा रहा है. स्कूल बैग पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी.इस अवसर पर रोहित सिंह ,विजय गुप्ता,बिल्टू राम,आदित्य मानस,सुधीर मिश्रा के साथ फुलवरिया विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है