Motihari : केसरिया . प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय का उदघाटन विधायक शालिनी मिश्रा, जदयु जिलाध्यक्ष मंजू देवी व बीडीओ कुमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सभी अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष मो इशाक आजाद ने किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि सरकार ने जनकल्याण के हित में समिति का गठन किया है, जिससे केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचे. योजनाओं की जानकारी एवं योजना के लाभ में होने वाली समस्या के लिए बीस सूत्री कार्यालय में लोग आकर अपनी समस्याएं रख सकते है, जिसका निदान किया जाएगा. अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाओं को पूरी तत्परता और कर्मठता से जमीनी स्तर पर योग्य लाभुकों को लाभ दिलाने की ओर सरकारी दिशा निर्देशानुकूल समिति गहन रूप से निगरानी करेगी. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, बीस सुत्री सदस्य धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र राम, राजेंद्र गिरी, धनंजय कुमार गुप्ता, नितेश कुमार साह, राजु पटेल,गुडु खान, सुगान्धी देवी, हरिकिशोर प्रसाद, डॉ राकेश कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है