कोटवा. प्रखंड के बड़हरवा काला पूर्वी पंचायत स्थित रामजी टोला गांव में रविवार को रविन्द्र ठाकुर के घर में एक अदभुत प्रजाति का लगभग 3 फीट लंबा मॉनिटर लिजार्ड निकलने से हड़कंप मच गया. अचानक छिपकली जैसे मगरमच्छनुमा इस जीव को देखकर घर के सदस्य घबरा गए और शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए. जीव की बड़ी लंबाई और डरावनी आकृति को देखकर लोग दहशत में आ गए. गांव में इस प्रकार का जीव पहली बार देखा गया, जिससे बच्चे और महिलाएं खासे डर गए. बाद में ग्रामीणों ने सतर्कता बरतते हुए लिजार्ड को बांस की मदद से घर से बाहर निकाला गया और वह चंवर कि तरफ भाग गया. जानकारों के अनुसार यह मॉनिटर लिजार्ड संरक्षित वन्य जीवों की श्रेणी में आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है