22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari News: इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में लगी भीषण आग, 15 लाख की संपत्ति जलकर खाक

Motihari News: दीपावली की रात एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। दुकान में आग जलते हुए दीप से लगने की आशंका है।

Motihari News: मोतिहारी के तुरकौलिया में दीपावली के दिन एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में मौजूद करीब 15 लाख का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि दीपावली की रात दुकान में पूजा करने के बाद दुकानदार दिनेश कुमार ने दीप जलता छोड़ दुकान बंद कर दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि उसी दीप से दुकान में यह भीषण आग लगी। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आस पास के लोगों ने जब देखा तो आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग बुझाने में असमर्थ रहे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, जिन्होंने गांव वासियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर खाक हो गये थे।

पीड़ित दुकानदार का बयान

पीड़ित दिनेश कुमार ने मीडिया को बताया कि वह दीपावली की रात लक्ष्मी-गणेश की पूजा कर दुकान बंद कर चला गया था। दुकान में दीप जल ही रहा था। ऐसी आशंका है कि दुकान में आग उसी दीप से लगी हो। तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने घटना को लेकर बताया कि दीवाली की रात मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक बिजली दुकान में आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। दुकानदार की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel