Motihari: मोतिहारी. भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक राजनीतिक दल है. पार्टी को यह प्रतिष्ठा आप जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की बदौलत है. भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं पर आधारित है. संगठन की सबसे निचली इकाई बूथ है, जिसका सशक्त होना अतिआवश्यक है. उक्त बाते पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधमाेहन सिंह ने कही. वह रविवार को चंद्रहिया स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में भाजपा के नवगठित जिला कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा का महत्वपूर्ण और पुराना नारा है,बूथ जीता-चुनाव जीता. इस नारे से बूथ के महत्व का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.बूथ सशक्तिकरण अभियान की गतिविधियों को सुव्यवस्थित व प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए जिला स्तरीय टोली का गठन करना जरूरी है. इस टोली में जिले में संयोजक होंगे, जो अपने-अपने क्षेत्र में बूथ सशक्तिकरण अभियान के कार्यों के संचालन और समन्वय की जिम्मेदारी निभायेंगे. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ मोतिहारी में एक हजार करोड़ की विकास योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की. कहा कि किसी स्मार्ट सिटी को भी विकास कार्यों के लिए इतनी राशि नहीं मिली, जितनी मोतिहारी को मिली है. तिरंगा यात्रा की चर्चा करते हुए कहा कि देश में इतनी भव्य तिरंगा यात्रा नहीं निकली, जितनी बड़ी मोतिहारी में निकली.कहा कि अब यह वो भारत है, जो कलम भी रखता है और तलवार भी रखता है. हमारे पास मिशन भी है और मिशाइल भी है. बैठक में मंत्री कृष्णनंदन पासवान, विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबु यादव, सुनील मणि तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, उप महापौर डा लालबाबु प्रसाद, पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, मार्तण्ड नारायण सिंह, मोहिब्बुल हक, विनोद कुशवाहा, सुधांशु रंजन, राकेश गुप्ता, पंकज सिन्हा, नीता शर्मा, मीना मिश्रा, डा अतूत कुमार, अनिल वर्मा, सहित कार्यकारणी के स्थायी सदस्य, आमंत्रित सदस्य व सदस्य उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन राज ने की, जबकि संचालन महामंत्री योगंद्र प्रसाद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है