Motihari: मोतिहारी.मुहर्रम जुलूस का ड्रोन से निगरानी किया जायेगा. साथ ही इस जुलूस का वीडियोग्राफी भी किया जायेगा. जुलूस में डीजे, धारदार हथियार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. मोतिहारी पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारा, शांति और सद्भावना के साथ मनाये एवं समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करे. जारी पत्र में कहा गया है कि किसी भी तरह के भडकाऊ, आपत्तिजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी अफवाह तथा भ्रामक पोस्ट शेयर नहीं करें. ऐसा करने वालों की सूचना पुलिस के हेल्प लाइन नंबर 9470248818 पर अथवा 112 पर डायल कर कॉल कर सकते है. जारी पत्र में कहा गया है कि मुहर्रम को लेकर निकाली गयी सभी जुलूस की वीडियो की जाएगी तथा ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी.अशांति फैलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अतिरिक्त लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन करने वालों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा लाइसेंसधारियों के उपर भी कार्रवाई की जाएगी. पत्र में मोतिहारी पुलिस ने कहा कि पुलिस व प्रशासन सोशल मीडिया टीम 24 गुणा सात सभी सोशल मीडिया साइट पर नजर बनाये हुए है. किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है