23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: नगर आयुक्त को मिली एफएलसी सुपरवाइजर की जिम्मेवारी

एफएलसी कार्य समाहरणालय परिसर स्थित वीवीपैट वेयर हाउस के एफएलसी हॉल में किया जा रहा है.

Motihari: वरीय संवादाता. मोतिहारी. आगामी विस चुनाव को ले उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज के द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) 02 मई से 24 मई तक निर्धारित है. एफएलसी कार्य समाहरणालय परिसर स्थित वीवीपैट वेयर हाउस के एफएलसी हॉल में किया जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त 17 सदस्यीय अभियंताओं की टीम द्वारा एफएलसी कार्य संपादित किया जा रहा है. अवकाश के दिनों में भी प्रातः 09.00 बजे पूर्वाह्न से 07.00 बजे अपराह्न तक किया जायेगा. जिलान्तर्गत कुल बी यू 7209, सीयू 5613 एवं वीवी पैट 6058 का प्रथम स्तरीय जांच किया जाना है. ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी से तात्पर्य है कि आम निर्वाचन से पहले ईवीएम एवं वीवीपैट का टेस्टिंग एंड चेकिंग संबंधित विनिर्माता कम्पनी के प्राधिकृत अभियंतओं के द्वारा किया जाता है.

इवीएम/वीवीपैट की उपलब्धता की स्थिति

एफएलसी के दौरान अनाधिकृत व्यक्ति का एफएलसी कक्ष में प्रवेश पूर्णतः निषेध

एफएलसी परिसर/कक्ष में धूमपान/गुटखा/पान/पानमशाला इत्यादि नशीली पदार्थ का उपयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा. बिना परिचय पत्र के एफएलसी कक्ष में प्रवेश निषेध रहेगा. एफएलसी परिसर कक्ष को स्वच्छ एवं साफ बनाए रखना है. कूड़ादान का उपयोग निश्चित रूप से करना है. एफएलसी परिसर कक्ष में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामग्री का प्रवेश निषेध रहेगा. सेलफोन, कैमरा इत्यादि का प्रवेश एफएलसी कक्ष में पूर्णतः निषेध रहेगा.

एफएलसी के उपरांत एफएलसी ओके बीयू, सीयू, एवं वीवी पैट की इएमएस 2.0 पोर्टल से डाउनलोड की गयी सूची सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष सचिव/प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जायेगा.जांच की प्रक्रिया को देखने एवं परीक्षण करने के लिए आयोग के द्वारा एक प्रतिनिधि मस्तु दास, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उत्तराखंड को भेजा गया है, जिनके प्रशिक्षण में एफएलसी का कार्य संपन्न कराया जा रहा है. इसके साथ-साथ जिला स्तर पर नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी सौरभ सुमन को एफएलसी सुपरवाइजर बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel