23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: नगर निगम ने बनाया 80 मानव बल की क्यूआरटी टीम

शहरी क्षेत्र में जल-जमाव का 24 घंटे के भीतर निदान होगा. बरसात को लेकर नगर निगम ने क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाया है.

Motihari: मोतिहारी.शहरी क्षेत्र में जल-जमाव का 24 घंटे के भीतर निदान होगा. बरसात को लेकर नगर निगम ने क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाया है. ऐसे में बारिश होने के अगले कुछ घंटों में पानी की निकासी नहीं होती है, तो जल-जमाव की स्थिति में क्विक रिस्पांस टीम त्वरित जल-निकासी का काम करेगा. इसके लिए 40-40 मानव बल क्षमता के अलग-अलग दो क्विक रिस्पांस टीम बनाया गया है. जो निगम के ए व बी जोन के सभी 46 वार्डों में काम करेगा. फिलहाल इस टीम को नाला की सफाई के काम में लगाया गया है. जो नियमित रूप से वार्ड वार छोटे-बड़े नाला की सफाई कर रहा है. इसके अतिरिक्त सभी 46 वार्डों में सफाई कार्य के लिए 16-16 के अनुपात में मानव बल की तैनाती की गयी है. सभी वार्डों में स्थायी व अनुबंध कर्मियों की तैनाती में समानता का ध्यान रखा गया है. इन कर्मियों के जिम्मे कचड़ा संग्रहण के अलावे झाडू लगाने से लेकर नालियों की सफाई तक का जिम्मा है. नालों की शत्-प्रतिशत उड़ाही

निगम के दावे के मुताबिक शहर के सभी नालों की शत्-प्रतिशत उड़ाही पूरी कर ली गयी है. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने बताया कि चिन्हित करीब डेढ़ सौ छोटे-बड़े नालों की उड़ाही की गयी है. इनमें कई ऐसे ड्रेन है, जिनकी उड़ाही का कार्य दूसरी बार किया गया है. कहा कि नाला उड़ाही का काम नियमित रूप से चल रहा है. बरसात में जल-जमाव से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम बनायी गयी है. बोर्ड के निर्णय के आलोक में सभी वार्ड में सफाई के लिए एजेंसी व स्थायी मानव बल को तैनात किया गया है.

सौरभ सुमन यादव

नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारी

बेहतर हुई सफाई व्यवस्था

निगम के नयी व्यवस्था से वार्डों में सफाई कार्य बेहतर हुयी है. वार्डो में मानव बल की सामान संख्या में तैनाती कर निगम प्रशासन ने सभी वार्डों के प्रति समानता का भाव रखा है. इसके लिए मेयर प्रीति कुमारी व नगर आयुक्त दोनों के कार्य की सराहना करती हूं.

रिंकू रानी, सदस्य सह पार्षद, सशक्त स्थायी समिति

नगर निगम मोतिहारी, वार्ड 39

शहर के समग्र विकास को प्रयासरत हूं : मेयर

नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा और शहर के समग्र विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत हूं. इस कड़ी में सड़क व नाला निर्माण के साथ महिलाओं के लिए सार्वजनिक पिंक शौचालय का निर्माण, ट्रैफिक लाइट सहित शहर के पार्कों में बच्चों के शारीरिक विकास को आउट डोर प्ले इक्यूपमेंट लगाने का काम किया है. बरसात को लेकर भी पूरी तैयारी की गयी है. सफाई के लिए 20 सीएनजी वाहन सहित कई अन्य वाहन क्रय किये गये है. वहीं चार और भी सेक्शन मशीन क्रय करने की प्रक्रिया चल रही है. बरसात में लोगों को जल-जमाव की समस्या नहीं हो. इसको ले क्यूआरटी टीम बनाया गया है. वही वार्डो में सफाई के लिए मानव बल की संख्या बढ़ायी गयी है.

प्रीति कुमारी, मेयर, नगर निगम मोतिहारी

निगम में सफाई से जुड़े वाहनों की संख्या

पुराना मैजिक वाहन – 28

सीएनजी मैजिक वाहन – 20

सफाई कार्य में ट्रैक्टर – 30

पुराना ट्रैक्टर – 05

जेसीबी की संख्या – 08

बभकट मशीन – 09

टीपर की संख्या – 03

सुपर शॉकर मशीन – 01

सेक्शन मशीन – 04

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel