23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : नगर पंचायत आम चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न,30 को मतगणना

नगर पंचायत आम चुनाव में हुई छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण हुआ. नगर के 15 वार्ड में कुल मिलाकर 69 प्रतिशत मतदान हुआ.

Motihari : पकड़ीदयाल . नगर पंचायत आम चुनाव में हुई छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण हुआ. नगर के 15 वार्ड में कुल मिलाकर 69 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह में ई वोटिंग ऑप्शन में सभी 15 वार्ड के कैंडिडेट ऑप्शन में वार्ड एक के उम्मीदवार चन्द्रदेव बैठा का कलम दवात तथा रामएकबाल राम ढोलक छाप प्रदर्शित होता रहा.इसके कारण सभी 15 वार्ड के मतदाता इन्ही दो उम्मीदवारों को वोट दे,नही दे के उहापोह में रहे.हालांकि बाद में इसमें सुधार हो गया और सभी निबंधित मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट किये. बताते चले की नगर पंचायत के करीब 21 हज़ार मतदाताओं ने 29 मतदान केंद्रों पर अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दिया. सुबह में मतदान केंद्र संख्या 12 रामपुरवा में वार्ड सदस्य के बीयू में कुछ गड़बड़ी थी.उक्त मतदान केंद्र के मतदाता इसे बदलने की मांग की.इसके कारण वहां पर तैनात पुलिस बल से मतदाताओं की झड़प हो गयी. इसमें कई मतदाता पीट गए.मतदान केंद्रों से मतदाता के फोटो मिसमैच से मतदान नही होने की खबर मिलती रही. इसके बीच एसडीओ अविनाश कुमार एवम एएसपी मोहिबुल्लाह मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं की समस्याओं को सुलझाते रहे.सुबह में मतदान का प्रतिशत ठीक रहा 11 बजे तक 26 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया.

58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

चकिया.

मेहसी नगर पंचायत चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.इसके साथ ही विभिन्न पदों के लिए कुल 70 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.जिसमे वार्ड पार्षद पद के लिए 55 उप मुख्य पार्षद पद के लिए 7 और मुख्य पार्षद पद के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में हैं.वहीं वार्ड नंबर 10 के लिए एक ही प्रत्याशी के मैदान में रह जाने के कारण वहां निर्विरोध निर्वाचन तय है.शनिवार सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई और मतदाता पंक्ति बद्ध होकर मतदान करते नजर आए.वार्ड 3 निवासी 78 वर्षीय अरूण कुमार ने पहला वोट डाला. हालांकि दिन के 11 बजे से 3 बजे तक मतदान की गति धीमी देखी गई.किन्तु अंतिम समय में एक बार फिर मतदाताओं की भीड़ मतदान केन्द्रों पर नजर आई और बचे खुचे मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर निकाय चुनाव में अपनी सहभागिता दिखाई.स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने को ले प्रशासन भी संकल्पित दिखा और विभिन्न मतदान केन्द्रों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस के जवान मुस्तैद दिखे.मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. चुनाव को लेकर स्थानीय तिरहुत उच्च विद्यालय परिसर में वज्रगृह बनाया गया है.मतगणना 30 जून को निर्धारित है.जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि किन-किन को जनता ने ताज थमाया है.

तकनीकी खामी ने ई-वोटिंग को किया प्रभावित

नगर पंचायत चुनाव के दौरान कई जगहों पर ई-वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायत मिली.यह शिकायत केवल पार्षद पदों पर मतदान के दौरान बताई जा रही है.आयोग ने निर्धारित समय पर निबंधन कराने वाले मतदाताओं को यह सुविधा प्रदान की थी.सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया. ई-वोटिंग में गड़बड़ी के कारण ऐसे मतदाओं की लंबी लाइन लग गई.जिनके मतदान की प्रक्रिया समाचार प्रेषण तक जारी थी .अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने बताया कि कुछ तकनीकी खराबी की सूचना मिली थी जिसे समय रहते दुरूस्त कर लिया गया.पंक्ति में खड़े अंतिम मतदाता तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी.

बीभा कुमारी बनी भारत की पहली ई-वोटिंग मतदाता

पकड़ीदयाल. भारत में ई वोटिंग से मतदान करने वाली पहला वोटर बीभा कुमारी बनी है.उसने नगर पंचायत के आम चुनाव में करीब 7 बजे अपना वोट देकर प्रथम मतदाता होने का गौरव प्राप्त किया.वह नगर पंचायत के वार्ड आठ की निवासी है.उसके पति का नाम धीरज कुमार है.बीभा देवी का ईपिक नम्बर यूआइए2345114 है. बता दे कि भारत मे नगर पंचायत आम चुनाव से ई- वोटिंग की शुरुआत हुई है.इसके लिये पकड़ीदयाल नगर पंचायत में 3201 मतदाताओं ने ई वोटिंग के लिये निबंधन कराया था.नगर के बहुतेरे मतदाता के वोटिंग से मतदान कर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे.नगर के होमियोपैथी चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार,उनकी पत्नी पूनम देवी,कैफे संचालक महावीर प्रसाद,श्री श्याम वस्त्रालय के संचालक के घर से मदन मुरारी प्रसाद,गजामती देवी,शयामसुन्दर प्रसाद,निर्मला देवी तथा आदित्य राज ने ई वोटिंग कर खुश दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel