Motihari: केसरिया. शनिवार सुबह ईद-उल-अजहा की नमाज प्रखंड के सभी इदगाहों और मस्जिदों में अदा की गई. बथना, केसरिया, कुंडवा, गोंछी, बैरिया, हुसैनी, लाला छपरा समेत सभी जगहों पर लोगों ने अदब और एहतराम के साथ नमाज पढ़ी. मुल्क में अमन और सलामती की दुआ मांगी गई. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. नमाज के बाद जिन लोगों पर कुर्बानी फर्ज थी, उन्होंने अपने घरों पर बकरों की कुर्बानी दी. यह कुर्बानी हज़रत इब्राहीम की सुन्नत को पूरा करने के लिए दी गई. इधर केसरिया थानाध्यक्ष, बीजधरी थानाध्यक्ष, पुलिस शस्त्र बल, प्रखंड प्रमुख आलिया प्रवीण, बीडीओ कुमोद कुमार, सीओ पुनम मिश्रा, नगर परिषद पूर्व मुख्य पार्षद रजनीश कुमार उर्फ रिंकू पाठक,अमजद अली खां उर्फ गुड्डू खां, हातिम खां, फूल खां आदि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है