Motihari: घोड़ासहन. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित मध्य विद्यालय में व्यापार मंडल का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में गुरुवार को संपन्न हुआ. सुबह 07 बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे संपन्न हो गया, जहां व्यापार मंडल के लिए मात्र अध्यक्ष पद के लिए मतदान करवाया गया. जबकि सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए.अध्यक्ष पद के लिए कदमवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सिंह एवं कवैया पंचायत के चन्देश्वर प्रसाद के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दंडाधिकारी के रूप में मौजूद घोड़ासहन अंचलाधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि कुल 236 वोटर में 129 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जहां मतदान के तुरंत बाद मतगणना करवाया गया. जहां नरेन्द्र कुमार सिंह को 103 मत एवं चन्देश्वर प्रसाद को 26 मत प्राप्त हुआ. इस तरह नरेन्द्र कुमार सिंह ने 77 मत से चन्देश्वर प्रसाद को हराकर जीत हासिल की. जिसके बाद जीते उम्मीदवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चन्द्रभूषण कुमार द्वारा जीत का प्रमाण-पत्र दिया गया. निर्विरोध चुने गए सदस्य में ग्रुप ए में रमेश साह, रामाकांत प्रसाद, ध्रुव यादव, मंजू देवी हैं. वहीं ग्रुप बी से उमाशंकर प्रसाद व राजेश्वर राय का नाम शामिल है. इस दौरान बीपीआरओ मनीष कुमार, थाना के पुअनि मनोज सिंह, नवीन सिंह, राजेन्द्र राम आदि पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है