26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : नपं चुनाव में नीतु गुप्ता अध्यक्ष व मोहम्मद अली उपाध्यक्ष निर्वाचित

मेहसी नगर पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा कर दी गयी है.

Motihari : चकिया. मेहसी नगर पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा कर दी गयी है. सोमवार पूरी प्रशासनिक तैयारियों के साथ सुबह साढ़े आठ बजे निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम के नेतृत्व में मतगणना का कार्य शुरू हुआ.जिसमे नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर नीतू गुप्ता तथा उपमुख्य पार्षद पद पर मोहम्मद अली उर्फ टीपू निर्वाचित घोषित किए गए.मुख्य पार्षद पद पर नीतु गुप्ता (6086) ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी रिंकी गुप्ता (4459) को 1627 मतों से पराजित किया. वहीं उपमुख्य पार्षद पद पर मोहम्मद अली उर्फ टीपू (6209) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय कुमार (3362) को 2847 मतों से हराया. वार्ड पार्षद पद पर वार्ड नंबर एक से सचिन कुमार भारती ने संजय कुमार सिंह को 138 मतों से,वार्ड नंबर दो से सकीना खातून ने अपनी पतोह नूर सबा को 126 मतों से,वार्ड नंबर तीन में धर्मेंद्र बैठा ने दिलीप बैठा को 86 मतों से,वार्ड नंबर चार से मो जीशान अली ने रंजीत कुमार को 85 मतों से, वार्ड नंबर पांच से रानी देवी ने मंजू देवी को 25 मतों से,वार्ड नंबर छह में साएमा एखलाक ने नजमा खातून को 178 मतों से,वार्ड नंबर सात से मो नासिर खान ने मो शहाबुद्दीन अंसारी को 54 मतों से,वार्ड नंबर आठ से अब्दुल रशीद मकरानी ने शौकत अली को 316 मतों से,वार्ड नंबर नौ मे मंजू देवी ने रेणु देवी को 203 मतों से, वार्ड नंबर ग्यारह में रामगोपाल ने द्वारिका नाथ को 66 मतों से,वार्ड नंबर बारह से शिल्पी कुमारी ने सुनीता देवी को 131 मतों से, वार्ड नंबर तेरह में मो शमशाद सिद्दीकी ने मनोज कुमार को 271 मतों से, वार्ड नंबर चौदह में प्रकाश कुमार उर्फ धर्मेंद्र ने विभा देवी को 133 मतों से तथा वार्ड नंबर पन्द्रह में सीता देवी ने शकुन्तला देवी को 388 मतों से पराजित किया.जबकि वार्ड नंबर दस से मुन्नी देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई. चुनाव परिणामों में इस बार कई नए चेहरों को सफलता मिली है.वहीं कुछ पुराने दिग्गज भी अपने प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहे.परिणामों से पता चलता है कि नगर पंचायत के मतदाताओं ने इस बार बदलाव के लिए मतदान किया है.प्रशासन द्वारा पूरी चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संचालन करने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel