Motihari: कोटवा. प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को दो नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. हाल ही में हुए उपचुनाव में निर्वाचित पोखरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 से मंजू देवी तथा अहिरौलिया पंचायत के वार्ड संख्या 2 से शांति देवी को बीडीओ सरीना आजाद ने शपथ दिलाई. दोनों जनप्रतिनिधि उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं. शपथ ग्रहण समारोह में बीडीओ ने नव निर्वाचित सदस्यों को ईमानदारी से पंचायत क्षेत्र के विकास व जनसेवा में तत्पर रहने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका स्थानीय विकास में अहम होती है. इस अवसर पर शिक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह, मदन महतो सहित प्रखंड कार्यालय के कई कर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है