Motihari:गोविदगंज. झखरा गांव में दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर कोटवा थाना क्षेत्र के सरेया गांव का मृतका के भाई सूरज सिंह ने थाना में आवेदन देकर पति, सास, ससुर, देवर व मामा सहित पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी पति दीपक सिंह उर्फ शेरू को गिरफ्तार कर लिया. आवेदन में बताया गया है कि कोटवा थाना के सरेया गांव के वशिष्ठ सिंह की पुत्री मुस्कान की शादी मार्च 2025 ने झखरा गांव के सुमन सिंह के पुत्र दीपक के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालियों द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए फरार अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है