Motihari:घोड़ासहन. प्रखंड क्षेत्र के घुघआ निवासी आbपीएस रवीन्द्र कुमार की पुत्री नियाना अर्ग ने महज पांच वर्ष 10 महीने की उम्र में ही एक अद्भुत उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (आईबीआर) में अपना नाम दर्ज कराया है, जो उनकी असाधारण प्रतिभा और मेहनत का परिणाम है. नियाना ने महज एक मिनट 56 सेकंड्स में विश्व के सभी 195 (यूएन रेकॉग्निसड) देशों के नाम रुपरेखा मानचित्र पर पहचानते हुए बताए हैं, जो एक अद्वितीय रिकॉर्ड है. यह उपलब्धि न केवल नियाना के लिए, बल्कि पूरे बिहार और चम्पारण वासियों के लिए गर्व का विषय है. नियाना वर्तमान में कानपुर नगर के शीलिंग हाउस स्कूल में कक्षा एक की छात्रा हैं. उनकी मां अमृता भारती ने उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. नियाना की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है. यह उनकी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है