Motihari: पहाड़पुर. थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के वार्ड 09 सेमराही गांव में मंगलवार की अहले सुबह एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत सर्प दंश से हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव के शिवपूजन मांझी की नौ वर्षीया पुत्री नीर्मला कुमारी के रूप में हुयी है. जानकारी के अनुसार नागपंचमी पूजा को लेकर नीर्मला कुमारी घर की साफ-सफाई करने के बाद घर में लगे मिट्टी के टाट को लिप रही थी, तभी सांप ने उसके हाथों में काट लिया. इधर आनन-फानन में परिजन बेतिया ले जा रहे थे की रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाही, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है