24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बिना प्रशासनिक आदेश नहीं निकलेगा कोई जुलूस : एसडीएम

चकिया व मेहसी थाना परिसर में महावीरी झंडा को ले शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी

चकिया. चकिया व मेहसी थाना परिसर में महावीरी झंडा को ले शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता करते हुए एसडीएम शिवानी शुभम ने कहा कि बिना लाइसेंस क एक भी महावीरी झंडा जुलुस नहीं निकलेगा.प्रशासन इस बात का कड़ाई से पालन करेगा.सभी आखाड़ा वाले को सरकारी निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा. जुलूस मे डीजे व हथियार जैसे लाठी, भाला,फरसा इत्यादि पर प्रतिबंध होगा. उन्होंने कहा कि बीते माह मुहर्रम मे इन हथियारों के कारण ही दो निर्दोष लोगों की जान चली गयी थी. उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए जाने की बात कही. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने सभी को आगाह किया कि किसी भी तरह की घटना कि जिम्मेवारी समिति और लाइंसेंस धारकों की होंगी. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार, चकिया थाना प्रभारी गौरव कुमार,मेहसी थानाध्यक्ष शानू गौरव,सीओ नंदिता कुमारी, जय बजरंग थाना से शौरभ कुमार, मेहसी के उप मुख्य पार्षद मो अली,कौशल सिंह, शैलेश कुमार, मो मुस्ताक, भूषण कुशवाहा, प्रकाश कुमार,सुबोध कुमार, कपिल मुनि सहनी, अली इमाम कुरैशी सहित सभी अखाड़ा के अध्यक्ष व गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel