Motihari:मोतिहारी. चंपारण डाक प्रमंडल में शीघ्र ही नेशनल सोटिंग हब एवं नोडल डिलीवरी सेंटर खोला जायेगा. इसके लिए भारतीय डाक विभाग के मेम्बर ऑफ ऑपरेशन नयी दिल्ली हरप्रीत सिंह ने गुरुवार को आरएमएस तथा कोर्ट पोस्ट ऑफिस एवं सुगांव डाक घर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डाक विभाग द्वारा दी जाने वाली स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और पार्सल सेवाओं का बारिकी से निरीक्षण किया. कहा कि नेशनल सोटिंग हब एवं नोडल डिलीवरी सेंटर खुल जाने से पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण जिलों को पत्र एवं पार्सल और भी अधिक गति से वितरण होगा. बताया जाता है कि पहले यह पार्सल मुजफ्फरपुर आरएमएस के माध्यम से आता था. इसके खुल जाने से आपका डाक सीधे तौर पर मुम्बई, दिल्ली, कोलकता तक सरलता से पहुंच जायेगा. साथ ही इन पार्सल एवं डाक पत्रों को डाकिया के माध्यम से उसके स्वामित्व तक पहुंच जायेगा. श्री सिंह ने मोतिहारी आरएमएस का बारिकी से निरीक्षण किया. वह जगह के लिए मोतिहारी पोस्ट ऑफिस का भी निरीक्षण किया. इनके साथ डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार आदित्य सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
आदर्श शाखा डाक घर सुगांव का भी किया निरीक्षण
चंपारण डाक प्रमंडल द्वारा संचालित सुगांव शाखा डाक घर एक आदर्श शाखा डाकघर है, जिसका संचालन राज्य सरकार द्वारा निर्मित पंचायत भवन में संचालित होता है. यह शाखा डाकघर सभी तरह की डाक सेवाओं का वहां के ग्रामीण एवं आमजन को प्रदान करता है. हरप्रीत वहां के जनता से मिलकर समस्याओं के बारे में पूछा. लोगों ने समवेत स्वर में यहां की व्यवस्था की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है