22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा की शुरुआत

विभाग के निदेशक पटना ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 22 अप्रैल तक करने का निर्देश डीपीओ व सीडीपीओ को दिया है.

Motihari : मोतिहारी.

देश से कुपोषण को हरहाल में भगाना है और कुपोषणमुक्त भारत का निर्माण करना सरकार का लक्ष्य है. इसके लिए आइसीडीएस की तरफ से प्रत्येक वर्ष मार्च-अप्रैल के माह में पोषण पखवाड़ा का आयोजन आंगनबाड़ी केन्द्र व बाल विकास परियोजना कार्यालय स्तर पर किया जाता है. इस बार विभाग के निदेशक पटना ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 22 अप्रैल तक करने का निर्देश डीपीओ व सीडीपीओ को दिया है. जारी पत्र में बताया गया है कि पोषण पाखवाड़ा के दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है. पोषण पखवाड़ा के लिए थीम भी विभाग द्वारा जारी किया गया है. जिसमें पोषण एवं स्वास्थ्य, पोषण भी, पढ़ाई भी, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य शामिल है

प्रमुख आयोजन होने वाले गतिविधि

जीवन के प्रथम एक हजार दिनों पर ध्यान केंद्रित करना, पोषण ट्रैकर पर स्वपंजीकरण हेतू लाभार्थी मॉडयूल का प्रचार-प्रसार करना, सी-सैम मॉडयूल के कार्यान्वयन के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन, बच्चों में मोटापे से निपटने के लिए स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए प्रचार-प्रसार और मिशल लाइफ(विश्व पर्यावरण दिवस) सहित अन्य नियमित गतिविधि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel