22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: कार्यालय कार्यों की नियमित समीक्षा करें अधिकारी : डीएम

अपने कार्यालयों के कार्यों की नियमित समीक्षा करने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों को दिया है.

Motihari: मोतिहारी.अपने कार्यालयों के कार्यों की नियमित समीक्षा करने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों को दिया है. स्पष्ट रूप से कहा है कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायतें मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. सोमवार को समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्तरीय पदाधिकारियों को कई अहम निर्देश दिये. कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाएं. अगले माह एक मई से प्रतिदिन पदाधिकारी एवं कर्मियों उपस्थिति की जांच एनआईसी के माध्यम से प्रतिदिन कराई जाएगी. सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यालय में पहले बायोमैट्रिक अटेंडेंस बनाएंगे उसके बाद ही क्षेत्र में निकलेंगे. कहा कि जिला स्तरीय पदाधिकारी क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अथवा गूगल मीट के माध्यम से नियमित कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे एवं उससे संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे. वहीं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी अपने अधीनस्थ प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा करेंगे. पीएम आवास की स्वीकृति में फेनहरा एवं केसरिया में लक्ष्य पूरा नहीं होने पर आवास सहायकों की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया. योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता पर चर्चा बैठक में डीएम ने सभी विभागों के सरकार की योजनाओं के लिए भूमि से संबंधित उपलब्धता की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान भवन प्रमंडल के अभियंता ने बताया कि जिला के जिन प्रखंडों के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाना है,उसके लिए निविदा निकाल दिया गया है. इसमें सदर प्रखंड मोतिहारी, सुगौली, तुरकौलिया ,रक्सौल, घोड़ासहन, ढाका एवं केसरिया प्रखंड का जीर्णोद्धार का कार्य किया जाना है. ढाका प्रमंडल पीएचईडी अभियंता ने बताया कि प्रमंडल में जल मीनार बनाया जाना ह जिसके लिए एनओसी की आवश्यकता है. इस पर डीएम ने अंचलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. संग्रामपुर व फेनहारा में बनेगा ई-किसान भवन जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि संग्रामपुर एवं फेनहरा प्रखंड में ई किसान भवन बनाया जाएगा. इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है और शीघ्र ही अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से इसका प्रस्ताव भेज दिया जाएगा. सभी तटबंधों करें नियमित निरीक्षण जल निस्सरण प्रमंडल के अभियंताओं को सभी तटबंधों का नियमित भ्रमण कर उसकी जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि जहां भी अतिक्रमण है उसे मुक्त करें. संभावित बाढ़ को ले एसडीओ व सीओ को भी तटबंधों का निरीक्षण के साथ आश्रय स्थलों को चिन्हित करने का निर्देश दिया. कहा कि तटबंधों के सुरक्षात्मक कार्य कि अगर जरूरत है तो समय पर पूरा करें. बैठक में नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव,उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे, एडीएम लोक शिकायत शैलेंद्र भारती, एडीएम आपदा राजेश्वरी पांडे के अलावा एसडीओ,बीडीओ,सीओ व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel