26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:शिवम हत्याकांड में एक गिरफ्तार, तीन ने कोर्ट में किया सरेंडर

छतौनी बंगाली कॉलोनी गली नंबर चार के रहने वाले शिवम कुमार भुइया हत्याकांड का मुख्य आरोपी टेला उर्फ सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Motihari: मोतिहारी . छतौनी बंगाली कॉलोनी गली नंबर चार के रहने वाले शिवम कुमार भुइया हत्याकांड का मुख्य आरोपी टेला उर्फ सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण हत्याकांड के तीन अन्य आरोपी बंगाली कॉलोनी गली नम्बर चार के सुरज साहा, शिबु साहा व प्रशांत मंडल ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया है. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि शराब तस्करी के विवाद में शिवम की हत्या की गयी है. इसका खुलासा टेला उर्फ सोनू ने पूछताछ में किया है. सरेंडर करने वाले तीन अन्य आरोपियों को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. बताते चलें कि 16 अप्रैल की सुबह शिवम का शव मुफस्सिल थाने के लालता चंवर में मिला था. उसकी हत्या धारदार हथियार से मार की गयी थी. घटना को लेकर उसकी पत्नी बबिता देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने उक्त चारों को आरोपित किया था. बताया था कि वह पति के साथ बंगाली कॉलोनी गली नम्बर दो से अष्टयाम देख लौट रही थी. बीच रास्ते में टेला उर्फ प्रदीप ने रोक कर शिवम से कहा कि चलों तुमको सुरज ने बुलाया है. शिवम उसके साथ चला गया. रात तक घर नहीं लौटा. खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कही पता नही चला. 16 अप्रैल को उसका शव लालता चंवर के पास मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel