Motihari: रक्सौल . जिला प्रहरी कार्यालय बारा ने एक विशेष अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जितपुर सिमरा उपमहानगरपालिका वार्ड नंबर 8, लोसंडा निवासी 45 वर्षीय रामपुकार सहनी के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि रामपुकार सहनी को इलाका प्रहरी कार्यालय सिमरा और जिला प्रहरी कार्यालय बाराका संयुक्त दल ने वार्ड नंबर 8 के इमलीप्रति क्षेत्र स्थित एक खेत से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से दो बोरों में भरकर रखा गया कुल 22 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. इस संबंध में जिला प्रहरी कार्यालय बारा के प्रवक्ता एवं प्रहरी नायब उपरीक्षक (डीएसपी) विजयराज पण्डित ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ लागुऔषध सम्बन्धी मुद्दा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ने गांजा की तस्करी रोकने के लिए आगे भी सघन निगरानी और अभियान जारी रखने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है