Motihari : मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के भटहां गांव से भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक तस्कर पकड़ा गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्कर को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर सोनालाल कुमार शहर के अगरवा मोहल्ले का रहने वाला है. वह ऑटो से शराब की खेप लेकर जा रहा था. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि ऑटो से 294 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब बरामद हुआ है. ऑटो को जब्त कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है