21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार बनने पर एक करोड़ युवाओं को दिया जायेगा रोजगार : तेजस्वी

बिहार में प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार बनने पर एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जायेगा.

चिरैया/कोटवा. बिहार में प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार बनने पर एक करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. महिलाओं के खाते में प्रतिवर्ष एक लाख रुपये आयेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए कहती है वह करती नहीं है. लेकिन महागठबंधन जो कहती है उसे किया है और आगे भी करेगी. कहा कि 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी तथा गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जायेगा. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव चिरैया में शिवहर राजद प्रत्याशी रितू जायसवाल व कोटवा में वीआइपी प्रत्याशी डॉ राजेश कुशवाहा के पक्ष में वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि भारी भीड़ शुभ संकेत की ओर इशारा कर रही है. महागठबंधन महंगाई दूर करने के साथ आम जनता के हित की कार्य करेगी. कोटवा में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज यादव ने किया व संचालन अशोक चौधरी ने किया. सभा को पूर्व विधायक बबलू देव, सतीश पासवान, मेयर प्रीति गुप्ता ने भी संबोधित किया. वहीं चिरैया में पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण यादव, मनोज सिंह, राजद नेता अच्छेलाल यादव, जिलाध्यक्ष नूर आलम, साक्षी कुमारी आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel