Motihari: रक्सौल . आदापुर थाना क्षेत्र के औरैया गांव में दरवाजे पर पानी बहाने से मना करने पर पड़ोसी द्वारा लाठी डंडे से पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना गुरुवार की देर शाम की बताई गई है. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मृतक औरेया गांव निवासी इम्तियाज मियां 48 वर्ष बताया गया है. घटना के संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार फिरोज मियां अपना मोटर चलाकर घर में पानी पटा रहा था. इस क्रम में पानी बहकर उसके सामने पड़ोसी इम्तियाज मियां के दरवाजे पर जा रहा था. जिससे मना करने पर उत्तेजित फिरोज मियां एवं उनके घर के सदस्यों ने एकाएक लाठी डंडे से वार करना शुरू कर दिया. जिससे सर पर ज्यादा चोट लगने के कारण इम्तियाज मियां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं मौके पर मौजूद इम्तियाज मियां के दोनों पुत्र इरफान एवं इब्रान भी चोटिल होकर घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां से दोनों घायलों को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसी दौरान फिरोज मियां एवं उनके घर के अन्य सदस्यों ने भी उपचार के लिए सीएचसी पहुंचे, जहां से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने बताया कि शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं गिरफ्तार आरोपितों में फिरोज मियां, अरमान मियां, सोहैल आलम, समीर आलम सहित पांच शामिल है, जिन्हें आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत शुक्रवार को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. मृतक के भाई एजाज आलम ने बताया कि बीते माह भी उक्त दोनों परिवार के बीच हल्की झड़प हुई थी, जिसके बाद पंचायती द्वारा स्थानीय स्तर पर सुलह समझौता हो गया था. इधर, अचानक यह मारपीट की घटना घटित हुई. फिलहाल उक्त घटना के बाद से ही मृतक की पत्नी सबीला खातून सहित परिजनों में कोहराम मच गया है. जबकि विरोधी पक्ष के बाकी परिजन घटना के तुरंत बाद घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है