Motihari: मोतिहारी . शहर के हनुमानगढ़ी में बच्चों के विवाद को लेकर शाहिद कुरैसी को मारपीट कर घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर शाहिद की पत्नी चांदनी खातून ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने मोहल्ले के ही कल्लु मियां, गुड्डू मियां, आलम मियां, अब्बास मियां, निशा खातून व सोनी को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह घर में खाना बना रही थी. उसके पति बाहर बरामदे पर बैठ कपड़ा सिल रहे थे. अचानक चिल्लाने की आवाज पर वह बाहर निकली तो देखा कि उपरोक्त सभी आरोपी उसके पति को बेरहमी से पीट रहे थे. बचाने गयी तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. आसपास के लोगो ने आकर दोनों की जान बचायी. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है