Motihari : मोतिहारी.लखौरा थाने के सरसौला में रास्ते के विवाद को लेकर चार लोगों को कुदाल से मार जख्मी कर दिया. सभी को शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. वहां जवाहिर सहनी (55) की मौत हो गयी. उसकी पत्नी कमलावती देवी, पुत्र अजय सहनी व गोविंदा सहनी का इलाज चल रहा है. अजय व कमलावती की हालत नाजुक बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर परिजनों ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें बिगन सहनी, रामनाथ सहनी के अलावा श्यामलाल सहनी, गोबाई सहनी, जटहा सहनी व अन्य को आरोपित किया है. शव का पोस्टमार्टम कराने आये परिजनों ने कहा कि शनिवार दोपहर बिगन सहनी रास्ते की जमीन को अतिक्रमण कर झोपड़ी बना रहा था. उधर से गुजर रहे जवाहिर ने रास्ता घेर झोपड़ी बनाते देखा, तो उससे रहा नहीं गया. उसने कहा कि झोपड़ी बनवा रहे हो, तो रास्ता छोड़ कर बनावो. इस बात पर बिगन आग बबुला हो गया. उसके साथ गाली गलौज करने लगा. मना करने पर कुदाल से मार जख्मी कर दिया. हल्ला सुनकर परिवार के लोग बचाने गये, तो बिगन व घरवालों ने कुदाल, रड से मार सभी को घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर सभी फरार हो गये. गंभीर रूप से जख्मी चारों को इलाज के लिए शहर लाया गया. वहां जवाहिर की रविवार सुबह मौत हो गयी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है