23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप गाड़ी के बिजली तार के संपर्क में आने से ऑकेस्ट्रा संचालक की मौत, तीन घायल

पिकअप गाड़ी साइड लेने के दौरान सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे एवं बिजली के तार से टकरा गयी.

सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरहनवा पचपकडी रोड में सराठा गमहरिया गांव के समीप रविवार को आर्केस्ट्रा की पिकअप गाड़ी साइड लेने के दौरान सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे एवं बिजली के तार से टकरा गयी. इस दौरान करेंट प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में आने से पिकअप पर सवार आर्केस्ट्रा संचालक की झुलस कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए .मृतक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के माड़ीपुर टलवा गडहिया निवासी रामविनय भगत के रूप में हुई है. घायल मधुबन थाना क्षेत्र के सांवगिया निवासी सुरेन्द्र कुमार, उत्तीम कुमार एवं अनिल कुमार को इलाज के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया. सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक आरबी म्युजिकल ग्रुप शनिवार की रात मधुबन से यमुआ गांव आयी बरात में मनोरंजन प्रोग्राम देने के लिए आयी थी. कार्यक्रम समाप्ति के बाद आर्केस्ट्रा टीम रविवार की सुबह यमुआ गांव से मधुबन के लिए वापस लौट रही थी कि पचपकड़ी रोड में सराठा गमहरिया गांव के समीप साइड देने के दौरान पिकअप सड़क किनारे से नीचे ढुल गई तथा बिजली के पोल व तार से जा टकरायी, जिसके कारण उक्त घटना घटी. ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel