25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : भारत की उपलब्धियों का यह आकड़ा एक अरब आकांक्षाओं की उड़ान की कहानियां है

महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन मिला है, मातृत्व अवकाश 12 से बढाकर 26 सप्ताह किया गया.

मोतिहारी. लखौरा में भाजपा द्वारा ””विकसित भारत संकल्प सभा”” का आयोजन किया गया. सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि पिछले 11 वर्षों के दौरान, ””बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”” जैसे कदमों से ही जन्म लिंग अनुपात में प्रति एक हजार पुरुषों पर एक हजार बीस महिलाओं तक सुधारा है. महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन मिला है, मातृत्व अवकाश 12 से बढाकर 26 सप्ताह किया गया. तीन तलाक खत्म किया गया. जन भागीदारी से दस करोड़ से अधिक महिलाएं स्वंय सहायता समूहों में जुड़ी है, जिससे तीन करोड़ लखपति दीदियों का लक्ष्य साकार हो रहा है. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने भारत को वैश्विक महाशक्ति बनने का सपना साकार किया है. जिसमे सात नये आईआईटी, आठ नये आइआइएम, 40 यूनिवर्सिटी भी शामिल है. मोदी सरकार के पिछले एक दशक में, हाईवे निर्माण की गति 34 कि.मी. प्रतिदिन तक पहुँच गई है, जिससे भारत का सड़क नेटवर्क दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बन गया है. राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 91,287 कि.मी. से बढ़कर 1,46,204 कि.मी. हो गई है. ग्रामीण सड़क कनेक्टिविटी 99 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जिससे हर गाँव और मंडल जुड़ा है. साथ ही प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत अगले वर्षों में लगभग ₹100 लाख करोड़ का निवेश होगा. उन्होंने कहा कि आज हम यहां एक संकल्प, एक शपथ लेने के लिए एकत्रित हुए हैं, आइए इन उपलब्धियों को केवल अपने दिमाग में, बल्कि अपने दिलों में भी सजाएं. यह केवल आंकड़े नहीं हैं, बल्कि एक अरब आकांक्षाओं की उड़ान की कहानियां हैं, सम्मान की पुनर्स्थापना है और सपनों की प्राप्ति है. यही विकासित भारत का सार है. उक्त अवसर पर विधायक प्रमोद कुमार, बिहार मछुआ आयोग के अध्यक्ष ललन सहनी, उपमहापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel