Motihari: चकिया. मेहसी स्थित तिरहुत उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह द्वारा स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क वितरण समारोह का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव व संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार टुल्लू ने किया. स्कूल बैग का वितरण कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ओएनजीसी द्वारा यूनिसेड के सहयोग से किया गया. कार्यक्रम मे प्रखंड के नौ प्राथमिक व मध्य विद्यालय के वर्ग एक से वर्ग पांच तक के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग प्रदान किया गया. इस दौरान तिरहुत उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैट्रिक व इंटर के टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा वर्ग नौ व ग्यारह के छात्र छात्राओं का अभिनन्दन किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही क्षेत्र, राज्य व देश का विकास तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा और छात्रों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चला रहे है. इस कार्यक्रम के तहत जिले के कुल 23540 छात्रों को स्कूल बैग का वितरण किया जायेगा. मौके पर प्रधानाध्यापक मंजू कुमारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, अजय सिंह सहित वितरण के लिए चयनित विद्यालयों के शिक्षक, छात्र व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है