Motihari: पकड़ीदयाल.नगर पंचायत पकड़ीदयाल के चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव को ले शहर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. 28 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. उक्त जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रेसवार्ता में दी. कहा कि नगर पंचायत में 15 वार्ड के लिये 29 मतदान केंद्र बनाए गए है. नगर पंचायत के 20998 मतदाता मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद तथा वार्ड पार्षद को चुनेंगे. इच्छुक शहरी 28 मई से अनुमंडल कार्यालय में 11 पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न के बीच नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. आगामी 6 जून से 9 जून तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी. इच्छुक अभ्यर्थी 10 जून से 12 जून तक नाम वापसी कर सकेंगे. 13 जून को वैध अभ्यर्थियो की अंतिम सूची प्रकाशित होगी. उसी दिन अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक चिन्ह आवंटित होंगे. नगर पंचायत का चुनाव 28 जून को प्रातः 7 बजे से 5 बजे शाम तक होगा. 30 जून को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगा.एसडीओ ने बताया कि चुनाव इवीएम से कराए जाएंगे. प्रत्येक मतदान केंद्र पर तीन इवीएम रहेगा. मतदाता मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद तथा वार्ड पार्षद के लिये मतदान करेंगे. मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद का पद भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित एसडीओ ने बताया कि मुख्य पार्षद का पद अनुसूचित जाति अन्य ,उपमुख्य पार्षद का पद भी अनुसूचित जाति अन्य के लिये आरक्षित रहेगा. नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड पार्षद के पद पर आरक्षण निम्नवत होगा.वार्ड 01 के पार्षद अनुसूचित जाति अन्य,वार्ड 02 के पार्षद पिछड़ा वर्ग अन्य,वार्ड 03 अनारक्षित अन्य,04 अनारक्षित अन्य,वार्ड 05 अनारक्षित अन्य,वार्ड 06 अनारक्षित महिला,वार्ड 07 अनारक्षित अन्य,वार्ड 08 अनारक्षित महिला,वार्ड 09 अनारक्षित महिला,वार्ड 10 अनारक्षित अन्य,वार्ड 11 अनुसूचित जाति अन्य,वार्ड 12 पिछड़ा वर्ग महिला,वार्ड 13 पिछड़ा वर्ग अन्य,वार्ड 14 अनुसूचित जाति महिला,वार्ड 15 अनारक्षित महिला के लिये आरक्षित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है