Motihari: चिरैया. डीएम सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के दीपही धरहरवा पंचायत के धमकी देने वाले पंचायत सेवक भीम राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया है. चिरैया बीपीआरओ संदीप कुमार ने बुधवार को उक्त पंचायत सेवक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम को आवेदन पत्र सौंपा था, जिसमें कहा गया कि अतिरिक्त पंचायत का प्रभार अन्य पंचायत सेवक को सौंपने को लेकर भीम राय ने उन्हें हाथ- पैर तोड़ने तथा जान से मारने की धमकी दी है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पंचायत सचिव भीम राय को निलंबित करते हुए कहा कि यह कृत्य किसी भी प्रकार से सरकारी सेवक के अनुकूल नहीं है. यह सरकारी कार्य में लापरवाही कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता. डीएम ने बीडीओ रामनाथ कुमार को निर्देश दिया कि भीम राय पर प्रपत्र “क ” में आरोप पत्र गठित कर अनुमण्डल पदाधिकारी सिकरहना के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराया जाए. वही निलंबित अवधि में इनका मुख्यालय तेतरिया निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है