घोड़ासहन. पुलिस ने घोड़ासहन -बिजवानी छठ घाट पुल के निकट छापेमारी कर पानीपुरी बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जांच करने पर उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद किया गया है. प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान जितना थाना क्षेत्र के बिजनी बरैया टोला निवासी चंदन कुमार के रूप में किया गया है. बताया कि उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना पर बुधवार की देर शाम में किया गया है. बताया कि गिरफ्तार युवक पुल के पास पानी पूरी बेच रहा था तथा कमर में पिस्टल रखे हुए था. पिस्टल किस उद्देश्य से रखा था, इसके बारे में पुलिसिया पूछताछ के क्रम में उसने कुछ अन्य बदमाशों के नामों का खुलासा किया है, जिसे गोपनीय रख गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है